महागठबंधन में CPI ने शशि यादव को बनाया MLC कैंडिडेट, झारखंड में भी इस सीट से पार्टी लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Mar 2024 01:32:02 PM IST

महागठबंधन में CPI ने शशि यादव को बनाया MLC कैंडिडेट, झारखंड में भी इस सीट से पार्टी लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की 11 विधान परिषद सीटों पर 21 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर नीतीश कुमार और खालिद अनवर ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। बीजेपी, आरजेडी और अपने एमएलसी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया। लेकिन, इस बीच सीपीआई ने एक सीट पर अपने कैंडिडेट के नाम का एलान किया है। सीपीआई के तरफ से एक महिला को अपना कैंडिडेट बनाया गया है। 


दरअसल, दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि - चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और नामांकन भी जारी है और हम लोग महागठबंधन के साथ है और पहले ही या तय हो चुका था कि इस वर्ष एमएलसी चुनाव में एक सीट भाकपा माले को मिलेगी। तो ऐसे में हमने तय किया है कि इस बार हमारे तरफ से जो एमएलसी के लिए उम्मीदवार होंगे वह शशी यादव जी होंगी। यह पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रही है और अब हमने इनका नाम विधान परिषद के लिए तय किया है। 


इसके अलावा दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडी एलाइंस के तरफ से हमलोगों को कोडरमा सीट दिया गया है और इस सीट से हमलोग चुनाव मैदान में होंगे, झारखंड में हमारी पार्टी एक ही सीट पर चुनाव मैदान में होगी। इसके अलावा बिहार के लिए हमलोग आगामी 8 और 9 मार्च को बैठक करेंगे उसके बाद ही कुछ तय करेंगे। ऐसे में फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहा जाना जल्दबाजी होगी। 


उधर, चिराग पासवान के महागठबंधन में साथ आने से जुड़े सवाल पर माले नेता ने कहा कि जो भी भाजपा के विरोध में होगा और हमारे साथ आना चाहेगा हमलोग उसका स्वागत करेंगे बाकी आना है या नहीं आना है यह उनको तय करना है, फिलहाल तो वो एनडीए के साथ हैं और यदि आते हैं तो हमें कोई परहेज नहीं है।