1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 23 Jul 2019 01:47:42 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां अपराधियों ने दो भाइयों को गोली मार दी है. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के गिरियक थाना इलाके के वरछी बिगहा गांव की है. जहां जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने दो भाइयों को गोली मार दी है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. बिहार शरीफ सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें फौरन पटना रेफर कर दिया गया है. दोनों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि योगेंद्र यादव का अपने गोतिया के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी झगड़े को लेकर उन्होंने गोली मार दी. इस घटना से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गोतिया ने पहले उसके घर के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की और बाद में उसे और उसके चचेरे भाई को रास्ते में घेरकर गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में गोलीबारी हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है. नालंदा से राज की रिपोर्ट