1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 May 2022 07:40:32 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी में बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से पौने पांच लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना सीतामढ़ी के परसौनी एनएच-104 की है जहां धोधनी गांव के पास शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक मुसहरी गांव निवासी बसंत कुमार से पौने पांच लाख रुपये की लूट लिये और फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही बेलसंड डीएसपी संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शम्भू सिंह, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।
सीएसपी संचालक ने बताया कि शुक्रवार को सीतामढ़ी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से चार लाख पचपन हजार रुपये निकाल कर वह बाइक से परसौंनी की ओर जा रहा था तभी इसी बीच धोधनी गांव के पास पीछे से आ रही ग्रे रंग की बिना नंबर की अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बाइक को रुकवाया और बैग में रखे रुपये छीनकर सीतामढ़ी की ओर भाग निकला।
ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल लहराते हुए फायरिंग भी की जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। थानाध्यक्ष शम्भू सिंह ने बताया कि फायरिंग की जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन सीएसपी संचालक से लूट का मामला जरूर सामने आया है। घटना का सत्यापन के बाद अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया है कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।