CSP संचालक से दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Sep 2022 01:46:15 PM IST

CSP संचालक से दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला खुदागंज थाना क्षेत्र के मदारगंज रेलवे पुल के पास हुई जहां बाइक सवार बदमाशों ने स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक गुड्डू यादव से 3 लाख रूपये लूट लिया।


 इसका विरोध करने पर सीएसपी संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी। इस दौरान गुड्डू यादव ने अपराधियों के हाथ से पिस्टल छीन लिया। घायल गुड्डू यादव ने बताया कि वे बैंक से 3 लाख रुपए निकासी कर सीएसपी जा रहे थे तभी बाइक सवार तीन अपराधी आये और पिस्टल की नोक पर 3 लाख रुपये लूट लिये। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। 


एक अपराधी का पिस्टल पीड़ित ने छीन लिया तो दूसरे ने गोली चला दी। जिससे गुड्डू यादव के पैर में गोली लग गयी जिसके बाद वह वहीं गिर पड़ा और अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।