साइबर अपराधियों ने बीजेपी नेता की पत्नी के अकाउंट में लगायी सेंध, 75 हजार का लगाया चूना

1st Bihar Published by: ILLU SINHA Updated Thu, 10 Oct 2019 06:01:22 PM IST

साइबर अपराधियों ने बीजेपी नेता की पत्नी के अकाउंट में लगायी सेंध, 75 हजार का लगाया चूना

- फ़ोटो

NAWADA: साइबर ठगों ने स्थानीय बीजेपी नेता की पत्नी के बैंक खाते में सेंध लगाकर हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया. बीजेपी संगठन के पूर्व महामंत्री रामानुज कुमार ने जानकारी दी है कि उनकी पत्नी के खाते से साइबर अपराधियों ने 75 रुपए निकाल लिए.

पुलिस के पास अपनी शिकायत के साथ पहुंचे रामानुज कुमार ने बताया कि अपारधियों ने बैंक खाते से 25-25 हजार कर तीन दिनों में कुल 75 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया.

बीजेपी नेता ने पुलिस को दिए अपनी शिकायत में ऐसे साइबर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.  फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.