1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Fri, 24 Jan 2020 06:33:08 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरभंगा से जहां चोर-पुलिस के मजेदार खेल जैसी एक घटना घटी है. एक चोर के चकमे से बिहार पुलिस हैरान रह गई. वर्दीवाले वैसे चोर को तो जेल लेकर ,लेकिन चोर ने रास्ते में ही गुल खिला दिया. पुलिसवाले हथकड़ी पकड़े रह गए और चोर फरार हो गया.
घटना दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना इलाके की है. जहां चोरी का आरोपी एक मुजरिम पुलिस को धोखा देकर फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक लहेरियासराय थाना की टीम एक चोर को जेल में ले जा रही थी. इस दौरान वह चोर लहेरियासराय टावर के पास से फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक भागने वाले चोर की पहचान रिंकू के रूप में की गई है.
दरभंगा पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गृहरक्षवाहनी के जवानों को चकमा देकर रिंकू फरार हुआ है. बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में हाल ही में पुलिस ने उसे अरेस्ट किया था. दरभंगा कोर्ट से जेल जाने के दौरान वह फरार हो गया. पुलिस कोर्ट में उसे पेशी के लिए ले गई थी.