1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 08:33:15 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : इस वक़त एक ताजा खबर सामने आ रही है दरभंगा से जहां दो गांव के लोगों में मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे बरसाए गए. इस घटना में दर्जनों लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के कमतौल थाना इलाके की है. जहां हरिहपुर गांव और बहुवाडा गांव के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर में दोनों गांवों की फुटबॉल टीम के बीच मैच हुआ था. मैच के दौरान ही दोनों टीमों में विवाद हो गया. बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन अचानक देर शाम दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडों से वार किया गया. कई लोग जख्मी हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.