1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Fri, 22 Nov 2019 01:02:44 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: सूबे में पूरी तरह से शराबबंदी है, इसके बावजूद आए दिन शराबबंदी का मजाक बनाया जा रहा है. हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ ही साथ शराब के नशे में टल्ली लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
ताजा मामला दरभंगा के मब्बी ओपी थाना इलाके के शिवधारा की है, जहां से पुलिस ने नशे में धुत्त राजद नेता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मो. कलाम युवा राजद का जिलाध्यक्ष होने के साथ ही साथ क्षेत्र का मुखिया भी है.
खबर के मुताबिक पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि युवा राजद का जिलाध्यक्ष मो. कलाम शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने नशे में धुत्त नेता को गिरफ्तार कर लिया. मो. कलाम के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि SSP बाबू राम ने की है.