ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा

दरभंगा ट्रिपल मर्डर मामला: फरार 4 आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Jul 2023 10:22:19 PM IST

दरभंगा ट्रिपल मर्डर मामला: फरार 4 आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

- फ़ोटो

DARBHANGA: 21 जून को हुई ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र के फरार चार आरोपियों के घर न्यायालय के आदेश के बाद इश्तेहार चिपकाया है। जिसमें पतोर ओपी क्षेत्र के पतोर गांव के ब्रजेश राय उर्फ टुनटुन राय उर्फ परदेशी, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव निवासी मनोज ठाकुर, बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोरजा गांव निवासी अंगद सिंह उर्फ विजय वर्धन सिंह एवं हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव के चंदन सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है।


वही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद इश्तेहार चिपकाया गया है। साथ ही जल्द सरेंडर होने की बात परिजनों से कही गयी है। यदि सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस कुर्की जब्ती करेगी।


बता दें कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव निवासी अनील सिंह 21 जून को शाम के 4 बजे अपने घर से सफारी गाड़ी बीआर 06बीसी 9433 से ड्राइवर सहित चार लोग समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना के काले गांव के अशोक सिंह की बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उसी क्रम में बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक के बगल में हरहच्चा आरामिल के पास करीब 10 से 12 मोटरसाइकिल पर सवार 25 अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी को घेर लिया। 


फिर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमे अनील सिंह, मनीष सिंह व अनील सिंह के निजी बाॅडीगार्ड मुन्ना सिंह को गोली लगी। जिसमे तीनो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, चालक कुन्दन सिंह को भी पिस्टल की बट से सिर पर मारा, जिससे वह बेहोश हो गया। जिसके बाद सफारी गाड़ी के चालक बहादुरपुर थाना के पतोर गाँव के रामपुर टोला के स्वर्गीय जनार्दन सिंह के पुत्र कुन्दन सिंह ने इलाज के दौरान डीएमसीएच में बेंता ओपी पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपना बयान दिया। 


जिसमे घटना में किसी प्रकार की जानकारी नही होने की बात कहीं। इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध अवैध हथियार का प्रयोग कर 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जान से मारने का कांड दर्ज की गई है। वही गाड़ी के चालक कुन्दन सिंह के बयान में गड़बड़ी तथा परिजनों के द्वारा बार बार चालक कुन्दन सिंह की संलिप्तता की बात कहे जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तथा अनुशंधान के क्रम में एक सप्ताह बाद जोरजा गांव के कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी लाइनर के रूप में हुई थी। लेकिन शेष अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। 


वहीं, उक्त घटनास्थल पर मुजफ्फरपुर की दिलीप कुमार के नेतृत्व में एफएसएल टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। साथ ही अपने साथ सफारी गाड़ी के सीट पर बिछा हुआ खून से लथपथ चादर, खोखा व कई अन्य सामान को जांच के लिए अपने साथ ले गया। इस दौरान घटना स्थल पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा सहित कई पुलिस कर्मी ऊपस्थित थे। वही बहेड़ी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि इस्तेहार के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष की मौजूदगी में इश्तेहार चिपकाया गया है। न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे कार्रवाई की जायेगी।