दरभंगा ब्लास्ट केस में 5 के खिलाफ चार्जशीट, लश्कर ने रची थी पार्सल ब्लास्ट की साजिश

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Dec 2021 07:28:51 AM IST

दरभंगा ब्लास्ट केस में 5 के खिलाफ चार्जशीट, लश्कर ने रची थी पार्सल ब्लास्ट की साजिश

- फ़ोटो

PATNA : 17 जून 2021 को पार्सल ब्लास्ट के जरिए दरभंगा स्टेशन को दहलाने की साजिश हुई थी. दरभंगा स्टेशन ब्लास्ट मामले में अब एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. एनआईए कोर्ट में 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. चार्जशीट से अभी बात साफ हो गई है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्षद ब्लास्ट की साजिश लश्कर जैसे आतंकी संगठन ने रची थी. आपको बता दें कि 17 जून को दरभंगा स्टेशन पर ब्लास्ट हुआ था. बाद में खुलासा हुआ है कि पार्सल में रखे गए एक छोटी शीशी में विस्फोटक भरा गया था और इसके जरिए बड़ी साजिश की तैयारी थी.


एनआईए कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट में चार आरोपी ऐसे हैं जिनको फिलहाल पटना के बेउर जेल में रखा गया है. जबकि इस मामले में एक आरोपी इकबाल मोहम्मद फरार चल रहा है. इकबाल शामली का रहने वाला है और इन दिनों वह पाकिस्तान में छिपा बैठा है.


जांच के दौरान, पुलिस को हैदराबाद स्थित आसिफ नगर के नासिर और इमरान भाइयों की भूमिका पर संदेह हुआ. जब उनके आवास पर छापेमारी की गई तो दोनों भाइयों में से एक ही मौजूद था. यह भी पता चला है कि उनमें से एक हैदराबाद से नई दिल्ली के लिए फ्लाइट लेकर फरार होने की तैयारी में था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. इन आरोपितों की निशानदेही पर एनआईए ने यूपी के शामली से काफिल अहमद और हाजी सलीम को भी गिरफ्तार किया था. गुरुवार को पटना के एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में चार्जशीट दायर की गई. जिन आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट की गई है, उनमें हैदराबाद निवासी सगे भाई नासिर मलिक और इमरान मलिक के अलावा यूपी के शामली निवासी काफिल अहमद और हाजी सलीम भी शामिल हैं. एनआईए की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि दरभंगा बम ब्लास्ट कांड में पाकिस्तान के कराची में रह रहे इकबाल मो. इलियास हाफिज की प्रमुख भूमिका है. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में इसके नाम का खुलासा हुआ है.