3 दारोगा और तीन थानाध्यक्ष के वेतन पर लगी रोक, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Wed, 08 Jan 2020 02:06:49 PM IST

3 दारोगा और तीन थानाध्यक्ष के वेतन पर लगी रोक, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

- फ़ोटो

SITAMARHI : बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने में पुलिस फेल साबित हो रही है. पुलिसवालों की कार्यशैली में भारी लापरवाही देखी जा रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है. जहां एसपी ने तीन दारोगा और 3 थानेदारों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. पुलिस कप्तान के इस फैसले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. 


एसपी ने वेतन पर लगाई रोक
सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार ने काम में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिसवालों के ऊपर यह बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने क्राइम मीटिंग में यह फैसला लिया. हाईकोर्ट के निर्देश को गंभीरता से नहीं लेने पर एसपी ने पुलिसवालों से स्पष्टीकरण मांगा है. 


पुलिसवालों से कप्तान ने मांगा जवाब
कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने हाईकोर्ट के निर्देश का समय पर पालन नहीं करने को लेकर पुपरी, बाजपट्टी और बैरगनिया थाने के थानाध्यक्ष और तीन दारोगा से जवाब मांगा है. एसपी ने बताया कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.