मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: AJIT Updated Wed, 21 Jun 2023 10:26:35 PM IST
- फ़ोटो
BAGALPUR: भागलपुर में एक दारोगा की करतूत सामने आई है। जहां पहले एक नाबालिक को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर कई साल तक यौन शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे दवा खिलाकर गर्भपात भी कराया। इसी बीच जब लड़के की नौकरी दारोगा में हो गई तो वह उस लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया। मामला भागलपुर एकचारी बुद्धूचक के टपुआ दियारा का है जहां के एक युवती को दारोगा ने धोखा दिया है।
अब अपने हक की लड़ाई के लिए पीड़िता सिटी डीएसपी भागलपुर के पास पहुंची थी। युवती ने बताया कि एकचारी बुद्धूचक टपुआ का रहने वाला रुदल पासवान का बेटा मनोज कुमार उर्फ गौरव कुमार जो वर्तमान में दारोगा के पद पर कार्यरत है। उसने 2017 में उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उस समय लड़की नाबालिग थी। उस समय उसकी उम्र 16 वर्ष थी।
लड़की को अपने साथ शादी करने का झांसा देकर दारोगा ने लगातार यौन शोषण किया। इसकी जानकारी मनोज कुमार उर्फ गौरव कुमार के घर वाले जब हुई तो उस समय उसके घर वालों ने कहा कि बालिग होने पर शादी कर लेना हमलोग दोनों की शादी करवा देगें। लेकिन उसको पढ़ने लिखने का खर्चा उनके पिता जी नहीं देने लगे तब लड़की के बड़े भाई ने मेरे साथ मनोज कुमार उर्फ गौरव कुमार को पढाई लिखाई का खर्चा उठाया। तब 2021 में उसकी नौकरी दारोगा में हो गई।
ट्रेनिंग तक वह उसके साथ रहा और बराबर झूठा आश्वासन और प्रलोभन देते रहा कि ट्रेनिंग में जाने के पहले तुमसे कोर्ट मैरेज कर लेगें। लेकिन जब वह प्रेंग्नेंट हो गई और इसकी जानकारी मनोज कुमार उर्फ गौरव कुमार को दी तो उसने गर्भपात का दबाव बनाने लगा। जबरदस्ती गोली खिला दी और धमकी दिया कि जब तक गर्भ नहीं गिरेगा तब तक शादी नही करेगा।
लड़की ने बताया कि वह काफी डर गई थी और गोली खा ली थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे शादी नहीं करना था उसने मेरा शारीरिक शोषण क्यों किया।वह बिना शादी किए ट्रेनिंग में चला गया। लेकिन जब ट्रेनिंग से लौटा तो मैंने शादी करने को कहा तो वह कुछ ना कुछ कहकर बहाना बनाते रहा और टालमटोल करते रहा।
नौकरी लगते ही उसके परिवार वाले को दहेज का लोभ हो गया और उसके घरवाले कहने लगे 20 से 25 लाख रुपए तुम्हें कोई भी दहेज दे देगा और यह लोग तो गरीब है यह कहां से दहेज देगा इसलिए दूसरे से शादी कर लो। लड़की ने कहा कि मनोज कुमार उर्फ गौरव ने भी मुझे धोखा देते हुए कहा तुम्हें जहां शादी करनी है कर लो मैं तुमसे शादी नहीं करने वाला। अब सवाल यह उठता है कि यह लड़की अब कहां जाएगी कैसे क्या करेगी। पीड़िता ने कहा मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। मुझे आत्महत्या छोड़कर दूसरा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा।
पीड़ित युवती ने बताया कि लड़के के घरवाले बार-बार धमकी दे रहे हैं कि तुम अपनी शादी कहीं और कर लो और पुलिस में इसकी सूचना दी तो मेरा बेटा भी पुलिस में है पुलिस कुछ नहीं कर सकती है। प्यार में धोखा खाई लाचार बेबस युवती दर दर न्याय के लिए भटक रही है। इस लड़की के साथ वही हुआ यह लड़की अब ना तो घर की रही ना ही घाट की। अब देखना होगी कि भागलपुर सिटी डीएसपी लड़की को न्याय दिला पाते हैं या नहीं.