1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Jul 2024 06:33:20 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुसने के बाद उसमें डुबकर तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही साथ कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया है। दिल्ली में कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एक्शन के बाद अब पटना के कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
दरअसल, दिल्ली के राजेन्द्र नगर में आईएएस की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने के बाद उसमें डूबकर दो छात्रा और एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जिम्मेवार लोगों के खिलाफ तमाम तरह की कार्रवाईयां की जा रही हैं। इसी बीच पटना में कुकुरमुत्ते की तरह फैले सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों पर एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है।
दिल्ली कोचिंग क्लास की घटना के बाद पटना जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। पटना डीएम ने कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन की जांच के लिए अनुमंडलवार 6 जांच टीम का गठन किया है। यह टीम इस बात की जांच करेगी कि पटना में जो भी कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, वह सुरक्षा मानकों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। जांच टीम की रिपोर्ट पर सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह द्वारा गठित इस जांच टीम में संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है। जांच टीम को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। टीम द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।