दिल्ली से पटना पहुंचे सम्राट चौधरी, कहा-पगड़ी का जवाब पगड़ी के समय देंगे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Jan 2024 07:10:35 PM IST

दिल्ली से पटना पहुंचे सम्राट चौधरी, कहा-पगड़ी का जवाब पगड़ी के समय देंगे

- फ़ोटो

PATNA: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज शाम दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कल दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गयी थी। बिहार में चल रही सियासी हलचल पर उन्होंने कहा कि हमलोगों के स्तर पर कोई बात नहीं है। 


बीजेपी लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। सुशील मोदी के उस बयान पर जिसमें कहा गया कि दरवाजा परमानेंट बंद नहीं होता,जरूरत पड़ने पर खुल भी जाएगा। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जो बोले हैं उनसे पूछिये..वही पगड़ी खोलने के सवाल पर कहा कि पगड़ी का जवाब मैं पगड़ी के समय दूंगा। उन्होंने कहा कि कल 4 बजे बीजेपी की अहम बैठक बुलाई गयी है। हमारी बैठक लोकसभा चुनाव के अंतर्गत हो रही है। इस बैठक में लोकसभा प्रभारी, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। 


बीते गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में सम्राट चौधरी, सुशील मोदी, विजय सिन्हा, रेणु देवी सहित कई बीजेपी नेता शामिल हुए थे। दिल्ली में हुई बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने बताया था कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बुलाई गयी थी।