दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर LJP ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अकेले चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर LJP ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अकेले चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी

PATNA : दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। लोक जनशक्ति पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। लोजपा की पहली सूची में 15 उम्मीदवारों का नाम है। दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

इसको भी पढ़ें:- एक तरफ योगी NRC और CAA के बारे में लोगों को समझा रहे थे, दूसरी तरफ उनके ही सामने विरोध में उड़ाया गया काला बैलून

इन 15 लोगों को मिली इस जगह से टिकट

राजीव कुमार- सदर बाजार

अनिल कुमार- मुश्तफाबाद

महेश दुबे- मोती नगर

सुनील तंवर- देवली

अमरेश कुमार –नरेला

पूनम राणा- मादीपुर

अजीत कुमार- किराड़ी

कमलदेव राय- त्रीनगर

शिवेंद्र मिश्रा- शालीमार बाग

शंकर मिश्रा- वजीरपुर

सुमित्रा पासवान- मटियाला महल

अरविंद कुमार झा- संगम विहार

राजकुमार लांबा- नजफगढ़

रतन कुमार शर्मा- उत्तम नगर

नमहू- लक्ष्मीनगर से उम्मीदवार बनाया है. आज लोजपा ने अपनी पहली सूची जारी की है.


भाजपा नहीं दे रही भाव

लोजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के साथ चुनाव लड़ने की मांग की थी, लेकिन झारखंड में बीजेपी ने किसी भी सहयोगी पार्टी को भाव नदी दिया, जिसके बाद चिराग पासवान ने झारखंड में 30 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, लेकिन यहां पर बीजेपी के साथ-साथ लोजपा की भी बुरी तरह से हार हुई. बीजेपी की इस हार से लोजपा ने इस बार अकेले ही दिल्ली में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. अब देखना है कि दिल्ली के चुनाव में लोजपा का कैसा प्रदर्शन रहता है. बता दें कि 8 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है.