ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका

देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के..टमाटर ने किसानों को बनाया करोड़पति, किसी ने बंगला खरीदा तो किसी ने कार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Aug 2023 12:37:22 PM IST

देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के..टमाटर ने किसानों को बनाया करोड़पति, किसी ने बंगला खरीदा तो किसी ने कार

- फ़ोटो

DESK: कहते हैं देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के...यह बात सच साबित हुई है। तंगहाली की जीवन जीने को विवश किसान आज करोड़पति हो गये है। उन्हें भी पता नहीं था कि टमाटर उनकी किस्मत बदल देगा। आज ये किसान अपनी सारी जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं। कोई मकान खरीद रहा है तो कोई कार और ट्रैक्टर..कोई आईफोन खरीद रहा है तो कोई स्वर्ण आभूषण।


एक तरफ टमाटर के बढ़े दाम से लोग परेशान हैं तो वही दूसरी ओर कुछ ऐसे भी किसान हैं जो टमाटर बेचकर करोड़पति बन गये हैं। यूं कहे की किसानों की गरीबी दूर हो गयी है। आज ये अमीरों की श्रेणी में आ गये हैं। टमाटर बेचकर किसानों ने मकान तक खरीद लिया है तो कोई शो रूम से कार और ट्रैक्टर खरीदकर घर में लगाए हुए है। कल तक इनके पास एक बाइक भी ढंग की नहीं थी आज कार और ट्रैक्टर के मालिक बन गये हैं। टमाटर ने इनकी किस्मत बदलकर रख दी है। इन किसानों की कमाई करोड़ों में पहुंच गयी है। 


इन किसानों का कहना है कि ये 2023 कभी नहीं भूलेंगे। जिसने उनकी हालत सुधार दी है। बात तेलंगाा के पुलमामिदी निवासी एक किसान अनंत रेड्डी की करते हैं जिन्होंने टमाटर बेचकर इतना पैसा कमाया कि हुंडई वेन्यू कार और नया ट्रैक्टर तक खरीद ली है। अनंत रेड्डी को इस साल प्रति एकड़ 20 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है। वो इस मुनाफे से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि देने वाला छप्पड़ फाड़ के देता है यह कहावत चरितार्थ हो गयी है।  वही कर्नाटक के अरविंद ने पांच एकड़ जमीन पर टमाटर लगाई थी। इस साल उन्हें एक करोड़ 4 लाख रुपये की कमाई हुई है। 


इस कमाई से उन्होंने एक आलीशान बंगला खरीदा है। वही आंध्र प्रदेश के रहने वाले चंद्रमौल और मुरली ने मिलकर 3 करोड़ रुपया कमाया है। पहले इन किसानों को टमाटर से भारी नुकसान होता था। बारिश और तेज धूप के कारण उनकी फसले बर्बाद हो जाती थी। पहले एक कैरेट टमाटर 50 रूपया में बिकता था। प्रति किलो टमामटर का मूल्य दो रुपये होता था। दो रुपया कीमत रहने पर भी लोग नहीं खरीदते थे तब इसे नाले में फेंक दिया जाता था लेकिन इस बार इन किसानों की किस्मत टमाटर ने बदलकर रख दी है। 


50 रुपये कैरेट बिकने वाला टमाटर आज 2500 रुपये में बिक रहा है।  किसानों ने इस बार कोल्ड स्टोरेज में टमाटर रखवा दिया था उन्हें नहीं पता था कि ऐसा कर वे आने वाले दिनों में करोड़पति हो जाएंगे। यदि पहले यह पता होता तो और टमाटर वे कोल्ड स्टोर में रखवाते। जिन किसानों कोल्ड स्टोरेज में टमाटर रखा था वो आज करोड़पति बन गये हैं। अब लोग अपना शौक पूरा करने में लगे हैं। आज टमाटर बाजार में 200 रुपये किलों बिक रहा है। मजबूरन लोग इसे खरीद भी रहे हैं। इस बार टमाटर ने किसानों को करोड़पति बना दिया है उनकी माली हालत बेहतर हो गयी है। जो कभी एक बाइक खरीदने के लिए सोचते थे वे आज कार, ट्रैक्टर और बंगला खरीद रहे हैं।