‘देश से मोदी युग का अंत हो चुका है’ : तेजस्वी बोले- हवा में उड़ने वालों को जनता इस बार जमीन पर ले आएगी

‘देश से मोदी युग का अंत हो चुका है’ : तेजस्वी बोले- हवा में उड़ने वालों को जनता इस बार जमीन पर ले आएगी

PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को झंझारपुर की रैली में कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लेते हुए जोरदार हमला बोला और कहा कि लालटेन युग समाप्त हो चुका है और देश में एलईडी युग की शुरुआत हो गई है। शाह के बयान पर तेजस्वी ने कहा है कि देश में मोदी युग का अंत हो गया है और हवा में उड़ने वालों को देश की जनता इसबार जमीन पर ले आएगी।


दरअसल, झंझारपुर की रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनती है तो हर एक साल पर प्रधानमंत्री बदलेंगे। इसपर तेजस्वी यादव का रिएक्शन आया है। तेजस्वी ने बीजेपी और पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अमित शाह के इस बयान से साफ हो गया है कि बीजेपी ने स्वीकार कर लिया है कि वह चुनाव हार रही है। उनकी नजर में जब कोई नेता ही नहीं है तो यह उनकी अपनी सोंच है।


तेजस्वी ने कहा कि हमलोग तो सेवक हैं और वे लोग नेता हैं। वे लोग कोई ऐसा-वैसा नेता भी नहीं हैं बल्कि तानाशाह नेता हैं। हमलोग तो इस देश के संविधान और लोकतंत्र को मानने वाले लोग हैं। हम नागरिक और सेवक हैं। इस बार देश के नागरिक चुनाव लड़ रहे हैं और जनता इस बार इन लोगों को धूल चटाने का काम करेगी। हवा में उड़ने वाले लोगों को जमीन पर लेकर आएगी।


अमित शाह के यह कहने पर कि अब लालटेन युग खत्म हो गया है और देश में एलईडी युग की शुरुआत हो गई है, पर तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो मेरे सवालों का जवाब अभी तक नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि किचड़ में खिलता कमल मोबाइल को कैसे चार्ज कर सकता है? लालटेन युग अगर चला गया तो उनका युग भी चला गया, जो मोदी युग था, उसका 24 में अंत हो गया है।