Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 25 Jan 2024 06:59:23 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: वैशाली लोकसभा के सरैया प्रखंड के पंचायत बहिलवारा रूपनाथ दक्षिण में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रचार-प्रसार प्रमुख एवं जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कई सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को विस्तार रूप से बताया। वही 3 फरवरी को देवरिया में आयोजित पार्टी की बड़ी रैली में शामिल होने के लिए लोगों को न्योता दिया।
सरैया प्रखंड के लोगों से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से उनके विचार धारा से जुड़ने को कहा और संगठन को मजबूत करने की अपील की। इनके द्वारा प्रखंड, पंचायत अध्यक्ष एवम गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र शाह और पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष संसदीय बोर्ड संतोष कुमार भी मौजूद थे।
साथ ही प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र साह ने पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को बूथ कमेटी बनाकर देने को कहा। इस अवसर पर नीतीश पांडेय, राकेश कुमार, भरत साह एवं कई गणमान्य सभा में मौजूद थे। आगामी 03 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की देवरिया में होने वाले रैली में शामिल होने के लिए संजय कुमार सिंह ने लोगों को आमंत्रित किया।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रचार-प्रसार प्रमुख एवं जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पर्यटन बहुत जरूरी है। वैशाली महात्मा गौतम बुद्ध की कर्मस्थली और महावीर जैन की जन्मस्थली है। इतने बड़े बड़े संत महात्मा की नगरी है लेकिन पर्यटन का जितना विकास होना चाहिए उतना नहीं हुआ। बनारस की तरह इसका विकास किया जाता तो कई लोगों को यहां रोजगार मिलता लेकिन बिहार सरकार ने वह काम नहीं किया।
हर प्रदेश में लोग घुमने जाते हैं लेकिन बिहार में लोग घुमने के लिए नहीं आते हैं। यदि पर्यटन स्थलों का विकास किया गया होता तो लोग बिहार भी घुमने आते। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यह काम तभी कर सकते हैं जब बिहार की जनता उनके हाथों को मजबूत करेगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चाहते हैं कि बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में विकास हो यहां दूसरे प्रदेश और अन्य देशों के लोग घुमने के लिए आए। पर्यटन विकसित होगा तो यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। जो कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या है। रोजगार की तलाश में आज लोग दूसरे प्रदेश में जाने को विवश हैं।