Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Bihar School Mobile Ban: बिहार के स्कूलों में छात्रों के मोबाइल पर लगा बैन, शिक्षा विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश; जानें क्या है वजह Muzaffarpur train incident : वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, ब्रेक वाइंडिंग की खामी से उठा धुआं, 25 मिनट रुकी रही ट्रेन Bihar Election : तेज प्रताप यादव बोले– महुआ अब हमारे नाम से जाना जाता है, महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से होगा बदलाव Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग पाकिस्तान में कार धमाके से अब तक 12 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल, रक्षा मंत्री ने काबुल को जिम्मेदार ठहराया Bihar Election 2025: “मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है", वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर तेजस्वी यादव का बयान Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, जानिए.. क्या है वजह?
1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Nov 2021 10:10:28 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में धनतेरस की रात अपराधियों के कारण तांडव की रात बन गई। राज्य में अपराधियों ने अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए 6 लोगों को गोली मारी है। सिवान से लेकर हाजीपुर और समस्तीपुर से लेकर बेतिया और जहानाबाद तक में अलग-अलग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने में असफल रहने पर टाटा मोटर्स कमर्शियल के ब्रांच मैनेजर को गोली मार दी है। हाजीपुर में टीवीएस एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी है जबकि आरा में ज्वेलरी दुकान से 10 लाख के ज्वेलरी की लूट की खबर भी सामने आई है।
बेखौफ अपराधियों ने सिवान में टाटा मोटर्स कमर्शियल के ब्रांच मैनेजर को गोली मार दी। अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर को लूटने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर उन्हें गोली मार दी। घटना सिवान के सराय ओपी थाना इलाके की है।। टाटा मोटर्स के ब्रांच मैनेजर अमितोष कुमार और फाइनेंस कर्मी शुभम पांडे अपना ब्रांच बंद करने के बाद एक साथ ही बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। ब्रांच मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारी जबकि फाइनेंस कर्मी बाइक से गिरकर घायल हो गया। दोनों का सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाजीपुर में टीवीएस एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी है। एजेंसी के मालिक नीरज मिश्रा की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। घटना हाजीपुर नगर थाना इलाके के कोनहारा घाट स्थित गांधीनगर की है।
उधर अपराधियों ने जहानाबाद में एक दंपत्ति को गोली मारी है। घटना में पति की मौत हो गई है जबकि पत्नी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। समस्तीपुर में अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी को निशाना बनाया है। स्वर्ण कारोबारी को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने उसके पास से ज्वेलरी और कैश लूट लिए हैं। कारोबारी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। बेतिया में एक ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मारकर बाइक लूट ली। ठेकेदार अपने ससुराल से वापस घर लौट रहा था उसकी पहचान साहेब राय उर्फ मुन्ना राय के तौर पर की गई है। उसके दोनों हाथ में गोली लगी है घटना जगदीशपुर थाना इलाके के पकड़िया मठ के पास की है।