Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Nov 2023 08:32:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में त्योहार के मौसम में पुलिस चुस्त होने के लगातार दावे कर रही है, लेकिन पटना में ही आज इसकी पोल खुल गयी. राजधानी पटना में आज बेलगाम अपराधियों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी और एक बिल्डर को गोलियों से भून दिया. इस बिल्डर के पार्टनर की कुछ दिनों पहले हत्या हुई थी, जिसके बाद उनके जान पर खतरा मंडरा रहा था. अपराधियों ने आज उनका भी मर्डर कर दिया.
ये घटना रूपसपुर नहर रोड़ में दिन दहाड़े हुई. रूपसपुर नहर रोड में चुल्हाईचक के पास दो बाईक पर सवार अपराधियों फिल्मी तरीके से एक बिल्डर की हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने काफी दूर तक बिल्डर की कार का पीछा कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. कार को रूकवा कर बिल्डर को गोलियों से भून दिया गया. गोली लगने के बाद को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक के पार्टनर मंटू शर्मा को भी कुछ दिनों पहले गोलियों से भून कर मार डाला गया था.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक फुलवारी शरीफ थाना के मौर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले बिल्डर आलोक शर्मा की आज हत्या कर दी गयी. आलोक शर्मा शुक्रवार की दोपहर अपनी कार से रूपसपुर नहर रोड पर खगौल के रास्ते बेली रोड जा रहे थे. खगौल से आगे बढ़ते ही दो बाईक पर 5 अपराधियों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. बिल्डर जब चुल्हाईचक के पास पहुंचे तो अपराधियों ने दोनों तरफ से उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग करना शुरू कर दिया. बीच सड़क पर अपराधी फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर रहे थे. एक गोली लगने के बाद आलोक शर्मा की कार का संतुलन बिगड़ गया और अपराधियों की एक बाइक से उनकी कार जा टकरायी. बाईक को गिरा हुआ छोड़कर अपराधियों ने आलोक शर्मा को गोलियों से भूना और फायरिंग करते हुए निकल गये.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आलोक अपनी गाड़ी खुद चला रहे थे और कार में उनके पीछे एक युवक बैठा था. उस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. उससे पूछताछ की जा रही है. बिल्डर आलोक शर्मा का एक पुत्र और एक पुत्री है. स्थानीय लोगों ने बताया जा रहा है कि मौर्य विहार कॉलोनी में ही कुछ महीने पहले जमीन कारोबारी और बिल्डर मंटू शर्मा को घर में घुसकर गोली मार दी गयी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक आलोक और मंटू शर्मा करीबी दोस्त और पार्टनर थे. मारे गये बिल्डर की मां शांति शर्मा खगौल जेएनएल कॉलेज की रिटार्यड प्रोफेसर हैं. थानेदार रणविजय कुमार ने बताया कि नहर रोड में बिल्डर आलोक शर्मा को बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार दिया है. पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा और एक बाईक मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.