Bihar Election 2025: विशाल प्रशांत ने 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं किया पेश, नितिन गडकरी ने किया विमोचन, कहा- “तरारी बनेगा विकास का मॉडल” Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने अभी से किया सावधान Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो Bihar Election 2025: पहले चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज , 18 जिलों में 6 नवंबर को वोटिंग; इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर
1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Feb 2020 06:55:26 PM IST
                    
                    
                    - फ़ोटो
DELHI: अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। चुनावी भोंपू का शोर थमते ही नेताओं के दिलों की तेज हुई धड़कने सुनाई देने लगी हैं। अब कमान जनता के हाथ में है वो किसे दिल्ली का ताज पहनाती है। अब बस दो दिनों का ही खेल दिल्ली के चुनावी मैदान में बचा है जब आठ फरवरी को लोग सड़क पर वोट देने उतरेंगे उसके बाद 11 फरवरी को चुनाव आयोग वोटों की गिनती कर नतीजे देगा।
अब 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे जबकि 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीजेपी के विजेंदर गुप्ता और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली समेत करीब 668 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट से हैं, जबकि सबसे कम 4 उम्मीदवार पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। नई दिल्ली वही सीट है जहां से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में हैं। पिछले बार के चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने इस सीट से जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर वो इसी सीट से मैदान में उतरे हैं।
बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ तीन सीटें हासिल की थीं तो कांग्रेस के खाते में कोई सीट नहीं आई थी। सात फरवरी को एक ही चरण में सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। वोटिंग के तीन दिन बाद यानी 10 फरवरी को नतीजे आए थे। नतीजों ने सभी को चौंका दिया था। अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली AAP ने रिकॉर्ड 67 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने थे।
चुनाव प्रचार के दौरान AAP और बीजेपी ने काफी मेहनत की। प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस ने भी जोर लगाया।AAP की तरफ से प्रचार की कमान राज्य के मौजूदा मुखिया और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संभाल रखी थी। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत के साथ जबरदस्त चुनाव प्रचार किया। बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, नीतीश कुमार समेत कई स्टार प्रचारकों को तो मैदान में उतारा ही। इसके अलावा पीएम मोदी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी धुंआधार रैली और नुक्कड़ सभाएं कीं। प्रचार के आखिरी दौर में राहुल और प्रियंका की जोड़ी ने भी जमकर प्रचार किया।