डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दिए संकेत, सितंबर-अक्टूबर में होगा नगर निकाय चुनाव

1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Jul 2022 08:14:52 AM IST

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दिए संकेत, सितंबर-अक्टूबर में होगा नगर निकाय चुनाव

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में नगर निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. राज्य में नगर निकाय के चुनाव सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं. सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस बात के संकेत दिए. उन्होंने बताया कि बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. अगस्त तक यह काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद सितंबर से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है. 


निवार्चन आयोग की ओर से शहरी निकायों में चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस माह की 18 तारीख तक वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं की संख्या अपडेट कर दी जाएगी. नगर निकाय चुनाव में बूथों के प्रारूप को लेकर 19 जुलाई को जानकारी देने की बात सामने आई है. इसके बाद एक अगस्त तक दावा आपत्ति ली जाएगी. आयोग की वेबसाइट पर 11 से 14 अगस्त तक पोलिंग बूथों की अंतिम सूची अपलोड कर दी जाएगी.


बता दें कि चुनाव आयोग की अनुमोदित सूची का अंतिम प्रकाशन 29 अगस्त को होगा. इसके बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा की जा सकती है. मालूम हो कि पटना नगर निगम समेत राज्य के सभी नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों के पांच साल का कार्यकाल जून में ही समाप्त हो चुका है. शहरी निकायों की कमान प्रशासक को मिलेगी या प्रशासक पर्षद को, इस पर भी अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि शहरी निकायों में चुनाव तक प्रशासक पर्षद को कमान सौंपी जा सकती है.