ब्रेकिंग न्यूज़

एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग

दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए बुरी खबर, ट्रेनें में टिकट हुई फूल; इस रुट में सबसे अधिक भीड़

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Sep 2023 07:39:43 AM IST

दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए बुरी खबर, ट्रेनें में टिकट हुई फूल; इस रुट में सबसे अधिक भीड़

- फ़ोटो

PATNA : दिवाली और छठ के त्योहार पर घर जाने वाले रेल यात्रियों को इस बार परेशानी हो सकती है। नवंबर में पड़ रही दिवाली के लिए अभी से ही अधिकतर ट्रेनों में  अभी से ट्रेनें फुल हो गई हैं। ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति अभी से ही नोरूम पर पहुंचने लगी है। पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली सत्याग्रह, अवध आसाम, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति समेत तमाम ट्रेनें त्योहारों के मद्देनजर अभी से पैक होने लगी हैं। ट्रेनों में तीन महीने पहले से ही लंबी वेटिंग के चलते यात्रियों के साथ ही रेल प्रशासन भी स्पेशल ट्रेनों को लेकर सोच विचार में है। 


दरअसल, इस बार दिपावली और छठ का पर्व रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बनने के संकेत मिलने लगे हैं। ऐन मौके पर त्योहार मनाने घर जाने वालों यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन या तत्काल ही सहारा बनेगा। पूर्वांचल और बिहार जाने वाली गाड़ियों की वेटिंग अभी से फुल हो रही हैं। सबसे ज्यादा मारामारी गोरखपुर की ट्रेनों के लिए है। बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी सीटों की मारामारी है। रेल आरक्षण में 15 जुलाई से ही दिपावली का रश नजर आने लगा है।


वहीं, दीपावली के लिहाज से सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) की स्थिति सबसे खराब है। ट्रेन में आठ नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक थर्ड एसी रिग्रेट है। 10, 11, 13, 15 और 16 को इस ट्रेन में वेटिंग में भी टिकट उपलब्ध नहीं है। थर्ड एसी की सबसे ज्यादा डिमांड है। यही हाल अवध आसाम एक्सप्रेस (15910) का है। नौ और 10 तथा 13-14 नवंबर को थर्ड एसी कोच रिग्रेट हो चुका है। 


इसके साथ ही आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) में 9, 11, 13 नवंबर में रिग्रेट है। ट्रेन में सीटों की मारामारी दिपावली से पहले शुरू हो गई थी। आठ नवंबर को 72, 10 को 98, 12 को 61 वेटिंग है। स्लीपर में इससे ज्यादा बुरा हाल है।  आठ को 118, 9 को 132,10 को 202, 11 को 212, 12 को 131, 13 को 246 वेटिंग मौजूदा में है।


उधर, अमृतसर से दरभंगा के बीच चलने वाली गरीब रथ (12204) में थर्ड एसी में आठ को 164, 12 नवंबर को 151, 15 नवंबर को 290 और 18 नवंबर को 103 वेटिंग है। नई दिल्ली से न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली (12524) में 3 एसी में 45, स्लीपर में 80 के अलावा आठ नवंबर को गरीब रथ-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर (12212) में 3 एसी में 191 वेटिंग है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ (15904) में नौ नवंबर को स्लीपर में 208 और 3 एसी में 73 वेटिंग चल रही है।