1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Sun, 12 Jun 2022 12:18:51 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: इस वक़्त बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से आ रही है, जहां के कुढ़नी थाने के इंडियन बैंक शाखा कुढ़नी में आज रविवार की सुबह बैंक के पीछे का दिवार में सेंध काट चोर घुस आये। बैंक में घुसे चोर को ग्रामीणों ने चरों तरफ से घेर लिया। और मौके से पुलिस को बुला लिया। और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
इस घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह ग्रामीणों ने बैंक के अंदर से कुछ तोड़ने का आवाज आया। जिसके बाद बैंक के पास लोग जुट गए। बाहर से बैंक में ताला लगा और अंदर आवाज सुन लोग काफी हैरत में थें। जब स्थनीय लोगो ने बैंक के चारों ओर जांच पड़ताल किया तो पीछे की दिवार में सेंध कटा देखा।
जिसके बात लोगो तुरंत चोरों को चारों ओर से घेर पुलिस को सूचना दे दी। सुचना मिलते ही मौके पर अपने दल-बल के साथ कुढ़नी पुलिस पहुंच गई। बैंक मैनेजर को बुलाकर ताला खोल जब अंदर गये तो अंदर एक युवक मिला जो चोरी का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने चोर को अपने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।