ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

दो लड़कियों की रहस्यमयी मौत से फैली सनसनी, अचानक बेड पर तड़पने लगी और फिर मच गया कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jan 2020 01:49:39 PM IST

दो लड़कियों की रहस्यमयी मौत से फैली सनसनी, अचानक बेड पर तड़पने लगी और फिर मच गया कोहराम

- फ़ोटो

BHAGALPUR/NAVGACHIA : भागलपुर के नवगछिया में दो लड़कियों की अचानक रहस्मय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। देर रात लड़की अचानक बेड पर पड़े-पड़े तड़पने लगी तो घर वाले आनन-फानन में दोनों लड़कियों को अस्पताल ले गये। जहां एक के बाद एक दोनों की ही मौत हो गयी। अब कोई इसे भूत-प्रेत का साया तो कोई नयी बीमारी बता रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले के खुलासे की बात कह रही है।  


नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला में देर रात दो लड़कियों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई।  दोनों ही लड़कियां तीनटंगा दियारा के झल्लू दास टोला के गजाधर मंडल की 13 वर्षीय पुत्री प्रेमलता कुमारी और फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव के ढोराय मंडल की 14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी बताई जा रही हैं। रिश्ते में पूजा कुमारी, प्रेमलता कुमारी की मौसी लगती है। परिवार के मुताबिक पूजा कुमारी अपनी बहन के यहां झल्लू दास टोला दो दिन पहले ही आई हुई थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात लगभग 2 बजे अचानक ही प्रेमलता बेड पर तड़पने लगी और तड़प-तड़प कर नीचे गिर पड़ी। जब इस बात की जानकारी घर वालों को हुई तो आनन-फानन में दोनों किशोरी को इलाज के लिए नजदीक के डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन उसी वक्त एक के बाद एक दोनों ही किशोरी की मौत हो गई।


फिलहाल दोनों की मौत के सही कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। लेकिन अचानक दो लड़कियों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। अटकलों का बाजार गर्म है जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। कोई इसे भूत प्रेत का साया मान रहा है तो कोई नई बीमारी की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ महिलाओं ने बताया कि मृतक लड़कियां गुरुवार की शाम खेत में साग तोड़ने गई थी हो सकता है वहीं पर किसी जहरीले जीव ने दोनों को काट लिया हो।


वहीं इस घटना से दोनों लड़कियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।  घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष  राजकुमार सिंह के साथ-साथ नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों ही शवों  को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।एसडीपीओ ने बताया  कि दोनों ही लड़कियों की मौत के कारणों का खुसाला नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुटी है।