1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Nov 2023 09:36:00 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA: इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां मॉब लिचिंग की घटना हुई है। दो युवकों को गोली मारकर भाग रहा बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया और गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं गोली लगने से घायल हुए दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना एकमा के परसागढ़ की है।
मॉब लिंचिंग के शिकार हुए बदमाश की पहचान रीठ गांव निवासी कुख्यात बुचून शर्मा के रूप में हुई है। वहीं उसकी गोली से घायल दोनों युवकों की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार निवासी विजय पटेल के बेटे अजीत पटेल और श्रीनिवास राउत के बेटे विभूति राउत के के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि अजीत और विभूति अपने घर पर मौजूद थे, तभी कुख्यात बुचून शर्मा वहां पहुंचा और दोनों को गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ बुचन शर्मा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबति मृतक कुख्यात बदमाश के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।