NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया में महिला से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई सोने की बालियां बरामद मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Feb 2024 10:22:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां IGIMS में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन इमरजेंसी के आईसीयू में घुस गये हंगामा करने लगे। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। हंगामे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल के सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने में जुट गये।
वही घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद कई थाने की पुलिस आईजीआईएमएस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जाता है कि महिला मरीज के पोता-पोती और बेटे के साथ मारपीट की गयी। इस दौरान जूनियर डॉक्टर भी मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मरीज के परिजनों को हिरासत में लिया है। वही की ओर से एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। मरीज के परिजन पर पिस्टल दिखाकर डॉक्टर को धमकी देने का आरोप लगा है। मौके पर पहुंचे आईजीआईएमएस के सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने लोगों को शांत कराया।
उन्होंने बताया कि 17 नंबर बेड पर आरा की रहने वाली कुसुम लता देवी वेटिलेटर पर भर्ती थी। आरा में उनका इलाज चल रहा था वहां भी वेटिलेटर पर थी। महिला मरीज का किडनी, लंग्स और हर्ट तीनों फेलुअर में है। इसी अवस्था में उन्हें यहां भर्ती किया गया था। मरीज का इलाज चल रहा तभी परिजन आये और चिकित्सक और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने लगे। कहने लगे कि मरीज का इलाज सही ढंग से नहीं हो रहा है। मरीज के परिजनों द्वारा गाली-गलौज भी किया गया। इस दौरान एक परिजन आईसीयू के अंदर आ गये और पिस्टल लहराने लगे। फिलहाल अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार मरीज के परिजन भाजपा नेता ने डॉक्टर पर रिवाल्वर तान दी। भाजपा नेता सुमित और मरीज के अन्य परिजनों को शास्त्री नगर थाना लाया गया है। जहां आईजीआईएमएस के डॉक्टरों द्वारा इनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी। पुलिस ने भाजपा नेता के रिवाल्वर को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।