डॉक्टर और उनके परिवार के साथ पड़ोसी ने की मारपीट, रास्ते को लेकर पहले से चल रहा था विवाद

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 07 Mar 2022 09:22:13 PM IST

डॉक्टर और उनके परिवार के साथ पड़ोसी ने की मारपीट, रास्ते को लेकर पहले से चल रहा था विवाद

- फ़ोटो

ROHTAS: रोहतास में एक डॉक्टर और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गयी। डॉक्टर का अपने पड़ोसी के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर उनके साथ मारपीट की गयी। जिसमें डॉक्टर, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी सभी घायल हो गये हैं। फिलहाल उन्हें डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 


रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल के डेहरी थानाक्षेत्र के तार बंगला की यह घटना है जहां रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसी ने डॉक्टर और उनके परिवार के साथ मारपीट की। दंत चिकित्सक डॉ. नवीन नटराज और उनके परिवार के लोगों के साथ हुई मारपीट में सभी घायल हो गये हैं। घायल डॉक्टर और परिवारवालों को इलाज के लिए डेहरी के अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि डॉक्टर नवीन नटराज और उनके पड़ोसी के बीच रास्ते को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। जिसे लेकर पड़ोसी ने हीं डॉक्टर के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। 


जिसमें डॉक्टर की पत्नी, एक बेटी और एक बेटा भी घायल हो गए हैं। सबसे बड़ी बात है कि पड़ोसी के दबंगई का शिकायत रोहतास के एसपी से कर वे जैसे ही घर पहुंचे उनके साथ पड़ोसी ने मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की  छानबीन शुरू की।