1st Bihar Published by: Niraj Kumar Updated Sun, 10 Nov 2019 08:59:19 AM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सुबह-सबेरे डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों घटना कोशी नदी के पार दियारा इलाके में घटी है.
मामला सलखुआ थाना इलाके के चिरैया ओपी की है, जहां दो शख्स की अलग अलग जगह पर गोली मार कर हत्या कर दी गई है. पहला मामला अलानी पंचायत के बगुलवा टोला की है, जहां दलसिंहसराय निवास देवेंद्र राय नामक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि देवेंद्र का बगुलवा टोला में जमीन था और वह यहीं पर रहकर खेतीबारी का काम करता था.
वहीं दूसरी घटना करहरा घाट की है जहां एक नाविक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद दोनों जगहों पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वहीं इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है.