Bihar : रिमांड पर नीतीश कुमार को लेगी पटना पुलिस, पूर्व विधायक के भाइयों के हत्यारों की करेगी पूछताछ

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jun 2022 09:51:21 AM IST

Bihar : रिमांड पर नीतीश कुमार को लेगी पटना पुलिस, पूर्व विधायक के भाइयों के हत्यारों की करेगी पूछताछ

- फ़ोटो

ARWAL : खबर आ रही है कि अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में संदिग्ध बेउर जेल में बंद अब नीतीश कुमार को पटना पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में लगी है. आपको बता दे कि नीतीश कुमार की गिरफ्तारी जनवरी में दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता हत्याकांड में किया गया था. साथ ही एक और हत्या में उसकी संलिप्तता पूर्व विधायक के चाचा और चचेरे भाई की हत्या में भी रहा था. 


एसएसटी के मुताबिक नीतीश दोहरे हत्याकांड में नामजद अभियुक्त का करीबी है. पटना एसएसपी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर अब नीतीश को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि नीतीश ने पकड़े जाने के बाद कबूल किया था कि पांडव सेना के संग में आज संजय सिंह के गाने पर जहानाबाद में अभिराम शर्मा और मसौढ़ी में उनके भतीजे दिनेश शर्मा को गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी इन दोनों हत्याओं में वह शामिल रहा है. 


पुलिस को अब तक दोहरे हत्याकांड में कोई मुख्य आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस पुराने घटनाक्रम से तार जोड़ते हुए नीतीश को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है जिससे इस मामले में भी कुछ सुराग पुलिस के हाथ लग सके