नालंदा में दहेज लोभियों ने ली विवाहिता की जान, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 21 Aug 2019 03:51:19 PM IST

नालंदा में दहेज लोभियों ने ली विवाहिता की जान, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

NALANDA : दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी है. ताजा मामला नालंदा जिले की है. जहां पति और ससुराल वालों ने एक विवाहिता की पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मायके वालों ने ससुराल वालों के ऊपर दहेज की लालच में हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के नगरनौसा थाना इलाके के मुस्तफापुर खपरा गांव की है. जहां ससुराल वालों ने बहु की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका कर घर से फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक 7 साल पहले रूपा की शादी मुस्तफापुर खपरा गांव के रहने वाले जितेंद्र यादव से हुई थी. मृतिका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से हमेशा उनकी लड़की को दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाता था. बिजनेस करने के नाम पर पति बार-बार 2 लाख रुपये देने की मांग कर रहा था. उसकी मांग पूरी नहीं करने को लेकर उसने अपने घर वालों के साथ मिलकर विवाहिता की बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस हत्या को खुदकुशी का रूप देने के लिए उन्होंने शव को पंखे से लटकाया दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. मायके वालों ने पति सहित ससुराल के 4 लोगों के ऊपर मामला दर्ज कराया है. सभी लोग फरार चल रहे हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. नालंदा से राज की रिपोर्ट