1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Sep 2019 01:07:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भारी बारिश के बीच डूबते पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नीतीश सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पूछा है कि स्मार्ट सिटी पटना के 80 फीसद घरों में बारिश और नाले का पानी कैसे घुसा?
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में पिछले 15 सालों से ड्रेनेज प्रोजेक्ट के नाम पर अरबों रुपए सुशासनी बाबुओं ने डकार लिया। पटना में सारा सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। तेजस्वी ने पूछा है कि क्या यही नीतीश कुमार का "ठीके तो है" ब्रांड है?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सभी स्कूल कॉलेज और अस्पतालों में मछलियां तैर रही हैं लेकिन सरकार के बड़बोले मंत्री जवाबदेही लेने की बजाय जलजमाव के लिए भी चूहों या प्रकृति के ऊपर ठीकरा छोड़ने को तैयार बैठे हैं। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार की जनता को अब यह सोचना चाहिए कि सरकार ने विपक्ष को गाली देने की बजाय पिछले 15 सालों में और क्या काम किया है।