1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Oct 2020 08:34:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. 16 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख हैं और गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर के 95 सीटों पर मतदान 3 नवंबर को होगा.
बता दें कि पटना की 9 विधानसभा सीटों के लिए भी आज से नामांकन दाखिल किया जाएगा . कैंडिडेट 11 बजे से लेकर 3 बजे तक अपने पास के नामांकन स्थान पर जाकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान कैंडिडेट को कोरोना से जुडे गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत जेडीयू, बीजेपी, वीआईपी और जीतन राम मांझी और महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां है. वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है.दूसरे चरण के लिए सभी पार्टियों के कैंडिडेट आज से नामांकन करेंगे.