1st Bihar Published by: Chandan Updated Fri, 04 Dec 2020 04:31:52 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : सीवान जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हथियार से लैस अपराधियों ने फतेहपुर इकोम एक्सप्रेस से करीब 1 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में अपराधी ईकॉम एक्सप्रेस ऑफिस में घुसे थे और हथियार के बल पर करीब 1 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है.
वहीं नगर थाने की पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. ऑफिस में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है.