ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन

बेटियों के सामने मां का कत्ल करने वाला साधु गिरफ्तार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Nov 2021 04:57:37 PM IST

बेटियों के सामने मां का कत्ल करने वाला साधु गिरफ्तार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

- फ़ोटो

BAGAHA: आखिरकार हत्यारा साधु पुलिस के हत्थे चढ़ गया। साधु की गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। चौतरवा पुलिस ने मोती लाल यादव उर्फ साधु को गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई वे साधु को देखने थाने पर पहुंच गये। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। साधु की गिरफ्तारी से लोग काफी खुश दिखे और कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की बात कही। वही गिरफ्तार साधु को भी अपनी करतूतों पर अफसोस है उसने कहा कि हां मैंने गुनाह किया है..मैं गुनाहगार हूं... 


बता दें कि यह वही साधु है जिसने एकतरफा प्यार में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी थी। मृतका की दोनों बेटियों के सामने ही उसने हत्या की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। 23 सितंबर की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद साधु फरार हो गया था और गांव में छिपकर ग्रामीणों को डराया धमकाया करता था और जान से मारने की धमकी दिया करता था।


 साधु का खौफ ऐसा था कि ग्रामीणों ने ग्राम रक्षा दल का गठन किया था। यह रक्षा दल साधु से लोगों की सुरक्षा कर रहे थे और रतजग्गा कर रहे थे। वही पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। लगातार छापेमारी की जा रही थी लेकिन साधु अपना हुलिया बदलकर पुलिस को भी धोखा दे रहा था। उसने अपने बाल और दाढ़ी तक हटा दिए थे। आए दिन साधु लोगों को जान से मारने की धमकी दिया करता था। कभी गन्ने के खेत में घुसकर लोगों को धमकी देता था तो कभी पेड़ों के पीछे छिपकर लोगों को जान से मारने की बात कहता था। 


लोगों में इसे लेकर दहशत का माहौल था। घर का कोई भी सदस्य जब खेत में जाता था तब अपने साथ घर के अन्य सदस्यों को भी ले जाता था। सुरक्षा को लेकर उनके हाथों में टार्च और लाठी डंडा भी रहता था। साधु का आतंक महिला की हत्या के बाद ज्यादा हो गया था। चर्चित व्याधा हत्याकांड में वह मुख्य आरोपी था। इस मामले में कुछ सालों तक जेल में रहा फिर गवाह नहीं मिलने के कारण वह बरी हो गया। 


उसके बाद वह एक महिला के साथ एकतरफा प्यार करने लगा और महिला द्वारा शादी से इनकार करने पर उसने महिल की दोनों बेटियों के साथ उसका गला काट दिया। महिला की हत्या के बाद वह फरार चल रहा था वह ग्रामीणों के लिए सरदर्द बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी वहां से हुई जहां उसने महिला की निर्मम हत्या की थी।