ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर SVU की रेड,कई ठिकानों पर एक साथ चल रही छापेमारी

1st Bihar Published by: Sonty Sonam Updated Thu, 21 Sep 2023 09:25:38 AM IST

इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर SVU की रेड,कई ठिकानों पर एक साथ चल रही छापेमारी

- फ़ोटो

BANKA : स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ने गुरुवार यानी आज अहले सुबह विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। कार्यपालक अभियंता पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा है। इनके खिलाफ पीसी एक्ट 1988 13(2)r/w, 13(1)(b) के तहत 19 सितंबर को ये मामला दर्ज किया गया है। आज सुबह करीब 8 बजे स्पेशल विजिलेंस यूनिट = की टीम ने गुरुवार (21 सितंबर) की सुबह विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। कार्यपालक अभियंता पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है।


स्पेशल विजिलेंस यूनिट के तरफ से यह जानकारी दी गई है कि - बिहार के विद्युत कार्यकारी अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रभाग, बिहार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बांका में काम करते हुए संजीव कुमार गुप्ता ने अवैध रूप से और जानबूझकर रुपये की भारी संपत्ति अर्जित की। इनके पास 1,03,89,713 रुपए अवैध रूप से मौजूद है।


बताया जा रहा है कि, संजीव कुमार गुप्ता ने अवैध रूप से चल और अचल दोनों संपत्तियां पटना (दानापुर) और अन्य जगहों पर बनाई गई हैं। एलडी द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर आज बांका, पूर्णिया और भागलपुर में आरोपियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों में तलाशी ली जा रही है। विजिलेंस की टीमें गुरुवार अहले सुबह पटना से भागलपुर, बांका, पूर्णिया पहुंच गई। 


टीम में शामिल सदस्यों ने बिजली कंपनी के इंजीनियर संजीव गुप्ता के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। संजीव पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं। निगरानी टीम ने बांका स्थित बिजली विभाग के सरकारी आवास क्वार्टर में संजीव कुमार गुप्ता के घर छापेमारी की।सूत्रों के मुताबिक इंजीनियर संजीव गुप्ता के पटना स्थित आवास से एक करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। उनके पैतृक निवास पूर्णिया  और भागलपुर के अलीगंज में भी एकसाथ अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं। 


इधर, एसवीयू के एडीजी कार्यालय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि संजीव गुप्ता के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। आरोप हैं कि बतौर इंजीनियर काम करते हुए संजीव ने गलत तरीके से एक करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। काली कमाई करते हुए उन्होंने पटना के दानापुर एवं अन्य जगहों पर प्रॉपर्टी बनाई।