PATNA : एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अपनी पार्टी एलजेपी के लिए खुटा गाड़ने वाले चिराग पासवान अब फैसले की तरफ कदम आगे बढ़ाते दिख रहे हैं. चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम फैसले के लिए अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है.
चिराग पासवान ने 3 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे एलजीपी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. इस बैठक में बिहार के प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है. बैठक में प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजीव तिवारी और प्रदेश से प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी को भी बुलाया गया है.
विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग जो भी फैसला लेंगे उस का ऐलान इस संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद कर दिया जाएगा. बैठक में 143 प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है.