मुजफ्फरपुर : RDS कॉलेज में दो गुट आपस में भिड़े, मारपीट में कई छात्र घायल

1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 22 Aug 2019 09:09:30 PM IST

मुजफ्फरपुर : RDS कॉलेज में दो गुट आपस में भिड़े, मारपीट में कई छात्र घायल

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : RDS कॉलेज में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दर्जनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मद थाना इलाके की है. जहां राम दयालु सिंह कॉलेज में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज में सदस्यता अभियान चल रहा था. इसी बीच एक छात्रा का नाम पूछने दो गुटों में बहस हो गई. देखते ही देखते झगड़ा हिंसा में तब्दील हो गया. कॉलेज प्रशासन ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. काजी मोहम्मद थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट