Flipkart के कैशियर से 7.67 लाख की लूट, अपराधियों ने की फायरिंग

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Mar 2022 07:04:56 PM IST

Flipkart के कैशियर से 7.67 लाख की लूट, अपराधियों ने की फायरिंग

- फ़ोटो

GAYA: गया से लूट की खबर सामने आ रही है। जहां हथियारबंद अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के कैशियर से 7 लाख 67 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। घटना आमस थाना क्षेत्र के NH-2 की है। जहां मोरहर नदी के ऊपर बने पुल पर बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। 


अपराधियों ने इस दौरान हवाई फायरिंग भी की। बताया जाता है कि फ्लिपकार्ट का कैशियर शेरघाटी स्थित किसी बैंक में कैश जमा करने के लिए निकले थे। तभी हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। शेरघाटी पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक खोखा भी बरामद किया है। 


बता दें कि शेरघाटी के महुआमा मुहल्ले में फ्लिपकार्ट का कार्यालय है। कंपनी का कैशियर अर्जुन कुमार सात लाख 67 हजार रुपए लेकर शेरघाटी बाजार स्थित बैंक में कैश डिपोजिट करने के लिए निकले थे। रास्ते में मोहरनदी के पुल पर बाइक सवार 3 अपराधियों ने उन्हें हाथ देकर रुकवाया और फिर घेर लिया और लूटपाट की। 


जिसके बाद पीड़ित कैशियर ने घटना की जानकारी शेरघाटी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया। वही इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है।