पूर्व सांसद एजाज अली ने धारा 370 हटाये जाने पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, जेडीयू के स्टैंड को बड़ी सियासी भूल बताया

पूर्व सांसद एजाज अली ने धारा 370 हटाये जाने पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, जेडीयू के स्टैंड को बड़ी सियासी भूल बताया

PATNA : पूर्व सांसद डॉ एजाज अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं। जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने पर एजाज अली ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की है। कभी जेडीयू से सांसद रहे एजाज अली फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल के साथ नहीं हैं। बॉस बिहार झारखंड से एक्सक्लूसिव बातचीत में डॉ एजाज अली ने कहा है कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के नजरिए से धारा 370 खत्म कर बड़ा फैसला लिया है। लेकिन केंद्र सरकार को उसी तरह का बदलाव धारा 341 में भी करना चाहिए। https://youtu.be/X4_rq7z0rP8 धारा 370 खत्म किए जाने पर जेडीयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के तरफ से आए बयानों पर एजाज अली ने कड़ा एतराज जताया है। एजाज अली ने कहा है कि बलियावी के पास मुस्लिम तबके का कोई जनाधार नहीं है। बलियावी एजेंट के तौर पर जेडीयू में काम कर रहे हैं। बलियावी ने कहा है कि जेडीयू ने धारा 370 का विरोध कर बड़ी राजनीतिक भूल की है। फर्स्ट बिहार संवाददाता राहुल सिंह ने डॉ एजाज अली से खास बातचीत की है...