गाड़ी की डिक्की में 31.5 लाख रुपये कैश बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: DHANANJAY KUMAR Updated Tue, 13 Oct 2020 08:44:57 PM IST

गाड़ी की डिक्की में 31.5 लाख रुपये कैश बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

CHHAPRA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. जिला पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में छपरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गाड़ी की डिक्की में 31.5 लाख रुपये कैश बरामद किये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां नेहरू चौक गरखा ढाला के समीप पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 31 लाख रुपये गाड़ी के डिक्की से  बरामद किये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताते चले कि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर जगह जगह पुलिस के द्वारा चेकिंग पोस्ट बनाई गई है. जहां सघन चेकिंग की जा रही है.


नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक रेलवे ढाला बीके समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल को रोककर चेकिंग की गई. जिसकी डिक्की से लगभग 31 लाख 50 हजार के करीब रुपये मिले. वही इस घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.