1st Bihar Published by: RANJAN Updated Thu, 21 Apr 2022 07:53:10 PM IST
- फ़ोटो
ROHTAS: रोहतास के अकबरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 24 लाख 59 हजार रुपये गायब कर दिए। कैश लेकर फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान है।
बदमाशों की सारी करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार शातिर चोर एटीएम में घुसता है और स्प्रे छिड़कता है। गैस कटर से मशीन को काटता है और उसमें रखे सारे कैश लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान मशीन में लगे सेंसर अलर्ट सायरन की सूचना एसबीआई के मुंबई स्थित संबंधित कार्यालय में पहुंच गई। जिसके बाद बताया जाता है कि संबंधित अधिकारी इस दौरान रोहतास पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
तब तक सभी शातिर चोर अपना काम करके निकल चुके थे। एसबीआई के मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24 लाख 59 हज़ार रुपए थे। उन्होंने बताया कि समय रहते यदि स्थानीय पुलिस प्रशासन सजग रहती तब शायद चोरों को पकड़ा जा सकता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।