1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Wed, 06 Nov 2019 03:14:30 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. सूबे में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. गया जिले में आर्केस्ट्रा देखने गए एक शख्स का अपराधियों ने मर्डर कर दिया. आर्केस्ट्रा खत्म होने के बाद सुबह में पुलिस ने डेड बॉडी को खेत से बरामद किया. इस मामले की छानबीन की जा रही है.
पत्नी ने दोस्तों पर लगाया मर्डर का आरोप
वारदात जिले के मेडिकल थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने आर्केस्ट्रा देखने गए एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान केंदुई गांव के रहने वाले उमेश शर्मा के रूप में की गई है. मृतक की पत्नी ने उसके साथियों के ऊपर मर्डर का आरोप लगाया है. उसकी पत्नी का कहना है कि उसके पति को आर्केस्ट्रा देखने के लिए देर रात उसके दोस्तों ने फोन कर घर से बुलाया था. उसने राकेश और रंजन नाम के दो साथियों का नाम लिया. जिन्होनें फोन किया था.
लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की गई हत्या
वारदात की सूचना मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया. फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत से शख्स की डेड बॉडी को बरामद किया. मेडिकल थानाध्यक्ष ने बताया कि लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी की प्राथमिकी के आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.