ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Security force action in kashmir: अचानक क्यों AK 47 और चाँद सितारा टैटू हटाने लगे कश्मीरी युवा ...वजह जानकर हो जायेंगे हैरान! Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप

BDO का सुसाइड नोट कर देगा इमोशनल, लिखा है ‘’समझने में देर कर दी, अगर खुश नहीं हो तो तुम्हारी लाइफ में मैं भी नहीं रहूंगा’’

1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Wed, 30 Oct 2019 08:24:44 PM IST

BDO का सुसाइड नोट कर देगा इमोशनल, लिखा है ‘’समझने में देर कर दी, अगर खुश नहीं हो तो तुम्हारी लाइफ में मैं भी नहीं रहूंगा’’

- फ़ोटो

GAYA: कोंच बीडीओ के सुसाइड मामले में एक और खुलासा हुआ है. गया पुलिस को बीडीओ के किराए के घर से 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट के अनुसार वह पत्नी से बहुत प्यार करते थे, लेकिन पत्नी उनको समझ नहीं पाती थी.बीडीओ ने यह भी लिखा है कि मेरे मरने के बाद भी मेरी पत्नी को परेशान पुलिस नहीं करें. आज सुबह गया में राजीव रंजन पासवान ने वाइफ से झगड़ा करने के बाद छत से कूदकर सुसाइड कर ली थी. 

पत्नी से बहुत प्यार करते थे सुसाइड करने वाले BDO, सेल्फी के थे शौकीन , फिर क्यों आई ये नौबत

सुसाइड नोट में लिखा कई इमोशनल बातें

राजीव रंजन ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘’व्यक्तिगत जीवन में काफी परेशान हूं. रिश्तों को संभालने की काफी कोशिश की. लेकिन दुख उदासी के बीच चलता रहा किंतु सब ने मुझे हिसाब से जलाया. बहुत कुछ किया ईश्वर से खुशियां मिली खुद नहीं समझ सका जिंदगी उलझ चुकी है. जिस इंसान के लिए एक-एक कदम चला वह मुझे स्वार्थी और जिम्मेवार समझती है. मैं कभी अपने बारे में नहीं सोचता तो भी यह सब हुआ है. तुमने समझने में देर कर दी. आंसू नहीं पोछ पाता हूं. अंदर ही अंदर गिल्टी महसूस कर रहा हूं. मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं. साजिश नहीं करूंगा खुशियां नहीं छीन लूंगा. खुश नहीं हो तो तुम्हारी लाइफ में मैं भी नहीं रहूंगा मैं अपने पूरे होशो हवास में अपना निर्णय ले रहा हूं. प्रशासन से गुजारिश है कि परिवार पत्नी दोस्त रिश्तेदार को परेशान ना करें.’’


कोंच BDO की वाइफ का आरोप, कहा- गया DM ने उजाड़ दिया मेरा सुहाग, शादी के 4 माह में ही सब हो गया खत्म

पत्नी  है सरकारी बैंक पीओ

जिस समय राजीव ने सुसाइड किया उस दौरान उनकी पत्नी के बारे में बताया जा रहा है कि वह बैंक में थी. जब सूचना मिल तो वह पति के पास हॉस्पिटल पहुंची, लेकिन राजीव की मौत हो चुकी थी. राजीव की पत्नी गया के एक सरकारी बैंक में पीओ है. 9 माह पहले ही राजीव की शादी हुई थी.

एक माह से थे तनाव

बताया जा रहा है कि राजीव किसी बात को लेकर एक माह से तनाव में थे. जिसके कारण वह कई सरकारी बैठक में भी नहीं गए थे. यही नहीं वह पटना में होने वाली एक बैठक में भी नहीं गए थे. मुंगेर जिले के धरहरा के रहने वाले राजीव 2014 बैच के बीडीओ थे.