ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया Bihar Politics: चिराग ने NDA की निकाली हवा...लोजपा(रामविलास) ने प्रेस कांंफ्रेंस से बनाई दूरी, शुरू किया प्रेशर पॉलिटिक्स Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला?

गया के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर मिला जिंदा बम, डूमरिया में पोकलेन मशीन में लगायी आग, लुटुआ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Mar 2022 02:07:35 PM IST

गया के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर मिला जिंदा बम, डूमरिया में पोकलेन मशीन में लगायी आग, लुटुआ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

- फ़ोटो

GAYA: गया के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास बम मिलने से अफरा-तफरी मच गयी। यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही दूसरी घटना गया के ही डूमरियां की है जहां नक्सलियों ने एक रोड कंस्ट्रेक्शन कंपनी के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि आज नक्सलियों ने गया को बंद रखने का ऐलान किया था और आज इस तरह की घटनाओं की नक्सलियों ने अंजाम दिया है। वही इमामगंज के लुटुआ जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है।  


रेलवे ट्रैक पर बम मिलने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और जीआरपी-आरपीएफ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये। वही अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। डॉग स्क्वायर्ड की टीम और बम निरोधक दस्ता को घटनास्थल पर बुलाया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। आज नक्सलियों ने बंद का ऐलान किया था और आज इसी दौरान गया गुरारू रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर बम मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे ट्रैक पर बम मिलने की सूचना मिलते ही अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया है।


वही नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया और एक पोस्टर भी चिपकाया। जिस पर यह लिखा गया है कि कंस्ट्रक्शन के मुंशी व ठेकेदार द्वारा कॉल नहीं उठाया गया था जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। नक्सलियों ने गया के डुमरिया प्रखंड के पिपरवार गांव के पास अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और इस घटना को अंजाम दिया। 


बताया जाता है कि नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार और मुंशी से लेवी की मांग की थी। इसे लेकर लगातार फोन किया जा रहा था लेकिन नक्सलियों के कॉल को नजरअंदाज किया गया। जिसके बाद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि नक्सलियों ने 10 मार्च को मगध प्रमंडल को बंद का आह्वान किया गया था। एक दिन पहले भी नक्सलियों ने कई इलाकों में पर्चा भी गिराया था।


वही गया के इमामगंज प्रखंड के लुटुआ नागोवार जंगल में भीषण मुठभेड़ चल रही। यह मुठभेड़ माओवादियों व सीआरपीएफ के कोबरा टीम के बीच हो रही। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाए जा रहे। नक्सली आईइडी का इस्तेमाल कर रहे हैं। 


बीते दिनों ने भाकपा माओवादी की ओर से 10 मार्च को मगध बंद का एलान किया गया था। इस वजह से सीआपीएफ की कोबरा बटालियन बुधवार की शाम से ही सर्च अभियान में जुटी थी और आज सुबह करीब 9 बजे जंगल में नक्सलियों ने कोबरा बटालियन पर हमला बोल दिया। इस हमले की जवाबी कार्रवाई कोबरा की ओर से जारी है। मुठभेड़ नागोवार व एक रुपया गांव के बीच जंगल में चल रही है।