1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Sun, 10 Nov 2019 03:36:22 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गया से जहां 10 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने बिजनेसमैन को मर्डर की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि 6 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के बुनियाद गंज थाना इलाके की है. जहां दुर्गा स्थान यूको बैंक के सामने ओम मसाला दुकान में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि एक बाइक पर तीन अपराधी आये और हाथ में पिस्टल लेकर दुकान में घुस गए. बिजनेसमैन अजय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने 3 नवंबर को 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी.
गया के सिटी एसपी मंजीत श्योरण ने बताया कि दुनकानदार अजय कुमार ने को पहले 10 लाख रुपये की रंगदारी के लिए अपराधियों ने फोन किया था. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.