1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 11 Oct 2023 10:33:52 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बालू माफिया ने पुलिस की टीम पर हमला बोला है। इस हमले में एसआई और पुलिस के जवान घायल हो गये हैं। बताया जाता है कि बालू माफिया द्वारा अवैध खनन करने की सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची थी तभी बालू माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया और जब्त ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गये।
इस दौरान पुलिस टीम और बालू माफियाओं के बीच झड़प हो गयी। जिसमें एक पुलिस अधिकारी और एक सैप का जवान गंभीर रूप से घाय हो गया। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही मेन थाना, पाइबिगहा और बेलागंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। वही बालू माफिया और उनके गुर्गे मौके से फरार हो गये। घायल पुलिस कर्मियों को बेलागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया।