गया में बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रैक से उतरी तीन बोगियां

1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Dec 2022 08:32:04 AM IST

गया में बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रैक से उतरी तीन बोगियां

- फ़ोटो

GAYA : खबर गया से आ रही है, जहां सुबह-सवेरे मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। घटना गया-धनबाद रेल खंड के गया पहाड़पुर स्टेशन के बीच टनकुप्पा स्टेशन की है। आज यानी मंगलवार को करीब 3 बजे अप मेन लाईन पर ये हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 




टनकुप्पा स्टेशन पर ड्यूटी में लगे रेलकर्मी ने कान्ट्रोलर सहित अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। फिलहाल अधिकारीयों को घटना की जानकारी दे दी गई है। 




घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ गया-धनबाद रेल खंड के गया पहाड़पुर स्टेशन के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज सुबह मालगाड़ी गुज़र रही थी। इसी दौरान अचानक गाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गई। फिलहाल अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।