गया में छात्र की गोली मारकर हत्या, बेखौफ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jun 2022 04:13:21 PM IST

गया में छात्र की गोली मारकर हत्या, बेखौफ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

- फ़ोटो

GAYA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और शायद यही कारण है कि एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के गया जिले का है जहां हथियारबंद अपराधियों ने 19 साल के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है। 


घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही इलाके में हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गयी है। घटना भुसुंडा-फतेहपुर मार्ग स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल के पास की है। मृतक की पहचान लखनपुर निवासी रामप्रवेश प्रसाद के 19 वर्षीय बेटे हर्ष राज के रूप में हुई है। 


परिजनों की माने तो हर्ष घर का इकलौता वारिस था। कोचिंग जाने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।