गया में दिनदहाड़े किसान की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jun 2022 03:22:11 PM IST

गया में दिनदहाड़े किसान की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

- फ़ोटो

GAYA: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिसार पहाड़ के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान की हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। 


मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने किसान को सिर और सीने में गोली मारी थी जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान वेलहंटी गांव निवासी किशोरी यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज भेज दिया है। घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। परिजनों की माने तो भूमि विवाद को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 


घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया किशोरी ढिवर-सिमराही गांव स्थित अपनी बेटी के ससुराल से घर लौट रहे थे। इसी बीच परोरिया बाजार से जैसे ही घर की ओर बढ़े बाइक सवार दो अपराधियों ने जबरन बाइक पर बैठा लिया और सीने और सिर में गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये। गोली किसने मारी है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।